Delhi Daredevils skipper Gautam Gambhir will enjoy this privilege when he leads his team out against Kolkata Knight Riders at the Eden Gardens . Gautam Gambhir, after all led KKR for seven seasons during which the Knights won the IPL trophy twice (2012 and 2014). The former India opener is also KKR’s all-time leading run-getter and was instrumental in turning the Eden Gardens as his team’s fortress during his tenure.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने लीग के 11वें संस्करण में आज अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स से पार पाने की चुनौती होगी। ,गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस बार लीग के 11वें संस्करण में वह दिल्ली के कप्तान हैं। ,दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकाबले में तीन की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर सात विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौट चुकी हैं। वहीं कोलकाता पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैच हारकर जीत की पटरी से उतर चुकी है।